![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/ht-line.jpg)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में छह लोग घायल भी हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। लखनऊ के तेलीबाग के बलदेव विहार कालोनी में आज एक पूर्व सैनिक जगजीवन प्रसाद तिवारी के घर पर सबमर्सिबिल पंप लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान एक पाइप 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे हुए विस्फोट में राम प्रसाद (32 वर्ष) व अवधेश (34 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद सरकारी एम्ब्युलेंस 108 पर सैकड़ों फोन किए गए, लेकिन जब मौके पर नहीं आई तो गंभीर रूप से घायल बाबू व सूरजपाल को ऑटो में बैठाकर ट्रामा सेंटर भेजा गया। सभी मजदूर घाटम खेड़ा मोहनलाल गंज के निवासी हैं।