व्यापार

एटीएफ के दाम बढ़ने के बाद महंगी हो सकती है हवाई यात्रा

114347-foreign-travewlएजेंसी/नयी दिल्ली: विमान ईंधन एटीएफ की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के बाद हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। माना जा रहा है कि कई विमानन कंपनियां अपने टिकटों के दाम बढ़ा सकती हैं।

यात्रा पोर्टल यात्रा.काम के अध्यक्ष शरत ढल ने कहा, ‘विमान ईंधन कीमतों में 9.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद विमान किरायों में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि किसी भी एयरलाइंस की परिचालन लागत में विमान ईंधन की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत होती है।’’ लगातार चौथे महीने एटीएफ के दाम बढ़ाए गए है।। दिल्ली में एटीएफ का दाम 3,945.47 रुपये प्रति किलोलीटर या 9.2 प्रतिशत बढ़कर 46,729.48 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। यह मूल्यवृद्धि एक जून से प्रभावी है।

ढल ने कहा कि विमान ईंधन के दाम कम होने से पिछले कुछ माह के दौरान हवाई यातायात को काफी प्रोत्साहन मिला। इससे लोगांे ने गर्मियों की छुटिटयों के लिए यात्रा विमान के जरिये करने का फैसला किया।

Related Articles

Back to top button