अब हवाई सफर करना हुआ आसान, इस एयरलाइंस ने निकाला ये खास ऑफर…
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सेना और दुजाना के बीच बातचीत के बारे में खुलासा किया है।
टेप में दुजाना को सेना से बातचीत में यह कहते सुना जा सकता है कि ‘क्या हाल है? मैंने कहा क्या हाल है?
हमारा हाल छोड़ दुजाना, तुम सरेंडर क्यों नहीं कर रहे?
अधिकारी को यह कहते सुना जा सकता है कि दुजाना तुम्हें पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है।
बड़ी खुशखबरी: RBI कर सकता है सस्ते होम, कार लोन कर्ज का ऐलान
जिसके जवाब में दुजाना कहता है कि ‘हम निकले थे शहीद होने, मैं क्या करूं। जिसको गेम खेलना है खेले। कभी हम आगे कभी आप, आज आपने पकड़ लिया। मुबारक होआपको। जिसको जो करना है कर लो। सरेंडर नहीं कर सकता जो मेरी किस्मत में लिखा होगा अल्लाह वही करेगा, ठीक है?
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सेना ने ताबड़तोड़ ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया गया था। मारे गए आतंकियों में अबु दुजाना था जो कि पिछले कई बार से सेना की घेराबंदी से भागने में कामयाब हुआ था।
पुलवामा के हकरीपोरा इलाको में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इस इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था।