लखनऊ: पांच दिन से अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की हालत अभी ठीक नहीं है। उनकी हालत बार-बार बिगड़ रही है। उन्हें बुखार और यूरिन इंफेक्शन संबंधी समस्या है। इस दौरान उनका इलाज कर रहे कार्डियोलॉजिस्ट भुवन चंद्र ने यूरोलाजिस्ट डा. ईश्वर को बुलाया। एनडी तिवारी की यूरोफ्लोमेटरी, अल्ट्रासाउंड और यूरिन की जांच कराई गई। चिकित्सकों के मुताबिक आज उनकी बीमारी का सटीक पता चल पाएगा। अस्पताल में उनकी देखरेख पत्नी उज्ज्वला शर्मा व पुत्र रोहित शेखर कर रहे हैं।