अन्तर्राष्ट्रीय

एफ-16 लड़ाकू विमानों को तकनीकी सहायता जारी रखेगा अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों के रख-रखाव और तकनीकी सहायता के लिए 12.5 करोड़ डॉलर की मदद को मंजूरी प्रदान की है। यह फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका यात्रा के एक सप्ताह के भीतर लिया गया है। अमेरिका की सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एफ-16 लड़ाकू विमानों के रख-रखाव में मदद करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। विदेश मंत्रालय ने तकनीकी सुरक्षा टीम को एफ-16 लड़ाकू विमानों के रख-रखाव में मदद करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक पाकिस्तान ने अमेरिकी सरकार से अनुरोध किया था कि लड़ाकू विमानों के रख-रखाव के लिए तकनीकी एवं लॉजिस्टिकल सहायता को जारी रखा जाए।

पाकिस्तान सरकार ने एफ-16 लड़ाकू विमानों के शांतिपूर्ण कार्यक्रम के लिए तकनीकी सहायता सेवाओं को जारी रखने का अनुरोध किया है। अमेरिकी प्रौद्योगिकी की रक्षा के लिए तकनीकी सहायता के तहत अमेरिकी सैनिकों की निगरानी में 24 घंटे एफ-16 लड़ाकू विमानों का रख-रखाव किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button