एमी त्रिवेदी को मिला दया बेन के रोल का ऑफर
मुम्बई : छोटे परदे के सबसे पॉप्युलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी को बदलने जाने की अटकलें काफी समय से चल रही हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि शो के मेकर्स ने नई दया बेन की तलाश भी शुरू कर दी है। दिशा वकानी करीब डेढ़ साल से मैटरनिटी लीव पर हैं। पापड़ पोल ऐक्ट्रेस एमी त्रिवेदी से दया बेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि एमी ने इस खबर का खंडन किया है। करीबी सूत्रों ने बताया है कि मेकर्स दया बेन के रोल के लिए एमी के नाम पर विचार कर रहे हैं। वहीं एमी ने कहा, नहीं, मुझसे संपर्क नहीं किया गया है, लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा है कि मुझे यह रोल करना चाहिए और यह कैरक्टर मुझे सूट भी करेगा। हालांकि मुझे इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है और न ही निर्माताओं ने मुझसे बात की है।
दया बेन के रोल को निभाने के बारे में पूछे जाने पर अमी ने कहा, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और किसी भी कलाकार के लिए दिशा वकानी की जगह को भरना मुश्किल होगा। मुझे यकीन है कि जो भी ऐक्टर उनकी जगह लेगा है, उसे शुरुआत काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि दिशा शो के साथ 10 साल से जुड़ी हुई थीं और दर्शक उससे प्यार करते हैं। मैं इस सवाल पर तब तक टिप्पणी नहीं कर सकती, जब तक मुझे शो के लिए अप्रोच नहीं किया जाता। मेकर्स की ओर से ऑफर मिलने के बाद ही मैं इसपर कुछ कह सकती हूं।