अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

एयर एशिया के विमान का मलबा और शव निकालना जारी

air _1जकार्ता/सिंगापुर। एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के जावा समुद्र के अंदर मिले मलबे और शवों को निकालने का काम आज शुरू हो गया है। इंडोनेशियाई खोज एवं बचाव दल के खोजी अभियान का आज चौथा दिन है। लापता विमान का मलबा और तैरते हुए शव कल कारीमाता स्ट्रेट में देखे गए थे लेकिन सिर्फ तीन ही शव निकले जा सके थे क्योंकि खराब मौसम एवं उंची उठती लहरों के कारण खोज और बचाव कार्य बाधित हो गया था। ऐसा माना जाता है कि 162 लोगों को ले जा रहा एयर एशिया का विमान क्यूजेड8501 रविवार को पूर्वी जावा में सुराबाया से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने के बाद जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मीडिया में आई खबरों में मलेशिया के नौसैन्य प्रमुख अब्दुल अजीज जाफर के हवाले से कहा गया कि आज के खोज अभियान में चार सेक्टरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। आज की खोज में विभिन्न देशों के विशेषज्ञों, पोतों और विमानों की मदद ली जा रही है। सिंगापुर, दक्षिणी कोरिया और अमेरिका के साथ-साथ अब मलेशियाई नौसैन्य दल इंडोनेशिया के साथ खोज अभियान में शामिल हो गया है। राष्ट्रपति जोको विदोदो ने नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी (बासरनास) को आदेश दिया था कि वह लापता विमान के यात्रियों का पता लगाने के लिए साक्षा खोज अभियान चलाए। इंडोनेशियाई राष्ट्रीय समाचार एजेंसी अंतारा ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, हम पहले विमान के यात्रियों और चालक दल का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
विदोदो ने संभावित दुर्घटनास्थल की स्थिति का सी-130 हरक्यूलिस विमान की मदद से जायजा लिया और कहा कि वह स्थान कोहरे से ढका है और वहां उंची लहरें उठ रही हैं। उन्होंने कहा कि कई जहाज और हेलीकॉप्टर आज सुबह सघन खोज अभियान चलाएंगे। विदोदो ने कहा, मैंने बासरनास को आदेश दिए हैं कि वह विमान के बीच के हिस्से, यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए संयुक्त अभियान चलाए। विदोदो ने खोज एवं बचाव दलों के प्रयासों के साथ-साथ मछुआरों के सहयोग की भी सराहना की। इसी बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने इंडोनेशियाई समकक्ष जोको विदोदो को एयर एशिया त्रासदी पर शोक संदेश भेजा है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच लूंग ने भी कहा कि एयर एशिया विमान के साथ हुई त्रासदी के बारे में जानकर वह बहुत दुखी हैं। ली ने फेसबुक पर लिखा, इस तरह का हादसा हमेशा ही बेहद कठिन और दर्दनाक रहता है। तब ऐसा और अधिक होता है, जब यह हमारे घर के आसपास ही हो और कई यात्रियों का सिंगापुर के साथ संबंध हो। उन्होंने कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति विमान में सवार लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ-साथ इन पीडितों के देशों के लिए भी हैं। हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं और उम्मीद करते हैं कि आप इस बड़ी त्रासदी से उबर आएंगे। एजेंसी 

Related Articles

Back to top button