जीवनशैली

एयरटेल का 76 रुपये का प्लान, सिम लेते समय जरुर रखें ध्यान

भारत की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 76 रुपये का प्रीपेड पैक लॉन्च किया है. इसके तहत 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और 100MB डेटा मिलेगा. इसमें 2G/3G/4G डेटा शामिल है. हालांकि ये रिचार्ज हर यूजर्स के लिए नहीं है, बल्कि ये FRC यानी फर्स्ट रीचार्ज है.

एयरटेल का 76 रुपये का प्लान, सिम लेते समय जरुर रखें ध्यानअब आपको फर्स्ट रीचार्ज के बारे में बता दें, ताकि आप नया सिम लें तो आपको प्लान चुनने में आसानी हो. एयरटेल के FRC प्लान में 178 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये के पैक्स शामिल हैं.

559 रुपये के फर्स्ट रीचार्ज प्लान के साथ 126GB 4G डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग. हर दिन 100 मैसेज हैं और इसकी वैलिडिटी 90 दिन की है. इसी तरह का प्लान आईडिया वोडाफोन का भी है. हालांकि जियो के लिए आपको 99 रुपये की प्राइम मेंबर्शिप लेनी होती है जो एक्स्ट्रा है.

एयरटेल के 229 फर्स्ट रीचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा 28 दिन के लिए हर दिन 1.4GB डेटा भी मिलता है. हर दिन आपको 100 एसएमस भी फ्री मिलते हैं.

एयरटेल के 495 फर्स्ट रीचार्ज में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और रोमिंग भी फ्री है. इस पैक के तहत हर दिन 1.4G डेटा मिलता है.

आपको बता दें कि हाल ही मे एयरटेल ने 169 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत हर दिन 1GB डेटा दिया जाता है और अनलिमिटेड कॉलिंग है. 100 लोकल नेशनल मैसेज हैं और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.

Related Articles

Back to top button