व्यापार

एयरटेल ने पेश किया वाईफाई ऐप

airtel4g3-55c3273682cc5_lदूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बडी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने राष्ट्रीय स्तर पर शीघ्र ही वाईफाई जोन शुरू करने की घोषणा करते हुए अपने ग्राहकों को इस जोन में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए एयरटेल हैंगआउट ऐप पेश किया है। 
 
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि यह ऐप एयरटेल वाईफाई जोन में स्वत: कनेक्ट हो जाएगा। उसने कहा कि दिल्ली एनसीआर में कंपनी के ऐसे आठ जोन हैं। गुडगांव के डीएलएफ साइबर हब में तीसरा वाईफाई जोन शुरू हो रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर शीघ्र ही वाईफोन जोन शुरू करने की योजना है। 
 
उसने कहा कि एयरटेल के उपभोक्ता एंड्रॉयड या आईओएस के लिए नि:शुल्क हैंगआउट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे प्रमाणित करने के बाद जैसे ही ग्राहक वाईफाई जोन के पास पहुंचेगा उसका मोबाइल फोन स्वत: नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इसके उपयोग के लिए थ्रीजी या 4जी डाटा प्लान होना आवश्यक होगा क्योंकि उसी प्लान से वाई फाई उपयोग का शुल्क कटेगा। 
 
कंपनी ने कहा कि डीएलएफ साइबर हब में कल से शुरू हो रहे वाईफाई जोन में किसी टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक अपने मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग कर सकेगा और प्रतिदिन हर मोबाइल पर 25 एमबी डाटा नि:शुल्क दिया जाएगा।
 

 

Related Articles

Back to top button