मुंबई : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी खरीदी गई है। एलआईसी ने बैंक के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है। बैंक में एलआईसी सबसे ज्यादा शेयरधारिता वाली कंपनी बन गई है। सोमवार को बाजार नियामक को सूचित करते हुए एलआईसी की ओर से बताया गया कि कंपनी ने आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 फीसदी कर दी है। इस संदर्भ में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने भी बाजार नियामक को सूचित किया है कि एलआईसी ने 21 जनवरी 2019 को आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत निर्णायक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। आईडीबीआई बैंक में एलआईसी अब अधिकांश शेयरधारक बन गई है।
बता दें कि आईडीबीआई बैंक में लगभग 1.5 करोड़ खुदरा ग्राहक और लगभग 18,000 कर्मचारी हैं। एलआईसी ने एक रणनीतिक निवेश के तहत आईडीबीआई में निवेश किया है। आईडीबीआई की 1800 से अधिक बैंक शाखाओं का उपयोग एलआईसी अपनी पॉलिसियों को बेचने के लिए कर सकेगी। बैंक की 900 से अधिक शाखाएं भी एनईएफटी के माध्यम से निपटान भुगतान के लिए सक्षम हैं। आईडीबीआई ने भी एलआईसी के लिए कैश मैनेजमेंट फैसिलिटी उपलब्ध कराने की बात कही है। इसके अलावा आईडीबीआई बैंक के लिए खुदरा ऋण पोर्टफोलियो भी वित्त वर्ष 2018 में 46 फीसदी तक बढ़ गया है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2015 में कुल ऋण का 32 फीसदी ही था। वित्त वर्ष 2020 तक इसके 50 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।