कानपुर: एलएलआर अस्पताल के 10 वार्डों में लगेगी ऑक्सीजन पाइप लाइन, पांच करोड़ स्वीकृत
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलएलआर अस्पताल के 10 वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगेगी। इसका प्रस्ताव शासन से स्वीकृत होने के बाद कार्यदायी संस्था भी नामित कर दी गई है। जिलाधिकारी की पहल पर कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) से कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
एलएलआर अस्पताल के मेडिसिन के वार्ड पांच से लेकर मेडिसिन के वार्ड 14 तक ऑक्सीजन पाइप लाइन नहीं है। ऐसे में इन वार्डों में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सिलिंडर से ऑक्सीजन दी जाती है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर की भयावह स्थिति ने ऑक्सीजन की महत्ता समझाई है। वहीं,शहर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलएलआर अस्पताल में अधिक बेड होने के बाद भी सीमित बेड पर कोरोना संक्रमितों का इलाज करने की नाराजगी जताई थी।
इस बात को मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो आरबी कमल ने मंडलायुक्त डॉ राजशेखर एवं जिलाधिकारी आलोक तिवारी को बताई। उन्हेंं बताया कि अस्पताल के ऑक्सीजन बेड पर मरीज भर्ती किए गए। जिन बेडों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं थी, वहां संक्रमितों को नहीं भर्ती किया गया। इस पर मंडलायुक्त के निर्देशन में जिलाधिकारी ने सीएसआर से फंड का इंतजाम कर ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने की व्यवस्था की है। उसका जल्द ही काम शुरू होगा।