फीचर्डराष्ट्रीय

एलओसी पर भारत-पाक के जवानों ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

मंगलवार दोपहर को जिले में पुंछ जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर नियंत्रण रेखा पर बनी चक्कां दा बाग की राह-ए-मिलन के गेट भारतीय सेना के आग्रह पर खोले गए।

एलओसी पर भारत-पाक के जवानों ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

वहां पर भारत और पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और दर्जन भर जवानों ने आपस में हाथ मिलाया। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को मिठाइयां दी गईं।

इसके बदले में पाक सेना के अधिकारियों की तरफ से भी दिवाली की मुबारकबाद के साथ ही मिठाइयां दी गईं। इस दौरान जिले के मेंढर सब डिवीजन की मनकोट तहसील में नियंत्रण रेखा पर स्थित तत्तापानी क्षेत्र में बनी राह-ए-मिलन के गेट भी खोले गए।

वहां पर दोनों तरफ से सैन्य अधिकारियों और जवानों ने दिवाली की बधाइयां और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हुए नियंत्रण रेखा पर शांति और सौहार्द्र की बात कही। करीब 15 मिनट की इस मुलाकात के बाद राह-ए-मिलन के गेट बंद कर दिए गए।

Related Articles

Back to top button