एशियन गेम्स : पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेटियों का बढ़ाया हौंसला
नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2018 कई मायनों में भारत के लिए खास रहा। इस बार भारत ने इन खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने इस बार 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और तीस ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 69 मेडल अपने नाम किए। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी बनाया। ऐसे में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को इन खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। 2018 के एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से आज मोदी ने मुलाकात की। इसमें एथलीट स्वपना बर्मना, जिन्होंने महिलाओं की हेप्टाथलॉन में गोल्ड जीता था। वहीं हिमा दास और दुती चंद ने भी पीएम से मुलाकात की।
खिलाड़ियों से मिलकर पीएम मोदी काफी खुश नजर आए। इससे पहले भारत का एशियन गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1951 में था, उस वक्त दिल्ली में हुए एशियाड में भारत ने 15 गोल्ड समेत 51 पदक जीते थे। यदि पदकों के लिहाज से देखा जाए तो इससे पहले भारत का प्रदर्शन साल 2010 में सबसे अच्छा रहा था, उस वक्त भारत ने 14 गोल्ड, 17 सिल्वर और 34 कांस्य समेत कुल 65 पदक हासिल किए थे।