स्पोर्ट्स
एशिया कप में ‘हरमनप्रीत ब्रिगेड’ की हार पर बांग्लादेश टीम ने मनाया जश्न, VIDEO वायरल
![एशिया कप में 'हरमनप्रीत ब्रिगेड' की हार पर बांग्लादेश टीम ने मनाया जश्न, VIDEO वायरल](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/bangladesh.png)
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को तीन विकेट से करारी शिकस्त दी और पहली बार एशिया कप जीतकर इतिहास रचा। ऐसे में बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है।
![एशिया कप में 'हरमनप्रीत ब्रिगेड' की हार पर बांग्लादेश टीम ने मनाया जश्न, VIDEO वायरल](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/bangladesh.png)
इस वीडियो में बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश की बल्लेबाज जहांआरा आलम ने जैसे ही आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई, मानो बांग्लादेश की पुरुष टीम खुशी से झूम उठी हो।
गौरतलब है कि निगर सुल्ताना (27) की शानदार बल्लेबाजी और रुमाना अहमद की धारदार की गेंदाबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने एशिया कप टी-20 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में बांग्लादेश ने यह मैच आखिरी गेंद पर दो रन लेकर हासिल कर लिया।
फाइनल मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत ने 42 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 56 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।हरमनप्रीत के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए।
https://www.instagram.com/p/Bj1rV0bgPe2/?utm_source=ig_embed
भारत की 113 रन की चुनौती का सामना करने उतरी बांग्लादेश की टीम को शमीमा सुल्ताना और आयशा रहमान ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी। तभी कप्तान हरमनप्रीत की गेंद पर जानहारा आलम ने शानदार शॉट खेलकर दो रन बटोरे और अपनी जीत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।