एशियाई खेलों में पदक जीतने उलटफेर करना होगा : सिक्की
नई दिल्ली । युवा बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी ने कहा है कि इस साल के अंत में होने वाले एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में काफी कठिन चुनौती मिलेगी। सिक्की ने कहा , ‘‘ एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। हमें पदक जीतने के लिए एक दो उलटफेर की भी जरूरत पड़ेगी। जापान और चीन काफी ताकतवर है पर अगर अपना सौ फीसदी प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें हैरान करने के साथ ही दबाव में भी ला सकते हैं। ’’
एशियाई खेल 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच इंडोनेशिया में खेले जाएंगे। सिक्की ने राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था। उनके नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिये सिफारिश की गई है। सिक्की ने कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि मैं इस पुरस्कार की अधिकारी हूं और पूरी उम्मीद है कि इस बार मुझे यह पुरस्कार मिलेगा। पिछले साल भी मेरे नाम की सिफारिश की गयी थी पर बैडमिंटन में किसी को पुरस्कार नहीं मिला था।’’