एशेज सिरीज : स्टार्क व कमिंस ने इंग्लैंड की पहली पारी 302 रन पर समेटी
ब्रिसबेन : मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस और डेविड मालन के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम यहां एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच के पहले 116.4 ओवर में 302 रन बना कर आउट हो गई। दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को लगातर बांधे रखा। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पारी को समेटने में ज्यादा विलंब नहीं किया। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। स्पिन नाथन लायन ने दो विकेट हासिल किए। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने चार विकेट पर 196 रन से आगे खेलना शुरू किया।
पांचवें विकेट के लिए डेविड मालन और मोईन अली की जोड़ी ने 83 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की पारी का पांचवां विकेट डेविड मालन (56) के रूप में गिरा जिन्हें स्टार्क ने शॉन मार्श के हाथों कैच कराया। मालन के आउट होने के बाद मोईन अली भी नहीं टिके और 38 रन बनाकर लायन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम नियमित अंतराल में विकेट गवांती रही। क्रिस वोक्स (0), जॉनी बेयरस्टॉ (9), जैक बॉल (14)और स्टुअर्ट ब्रॉड (20)अपनी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में कोई योगदान नहीं दे पाए। मैच के पहले दिन मार्क स्टोनमैन ने 53 और जेम्स विंस ने 83 रन की पारी खेली थी।