एसपी बलरामपुर की सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार को ठोंका,पढ़े आगे !
नई दिल्ली : लखनऊ के पोस् एरिया गोमतीनगर में फन मॉल के पास शनिवार रात एसपी बलरामपुर की सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस बीच पीछे से आ रही एक आईजी की गाड़ी एसपी बलरामपुर की गाड़ी में घुस गई। हादसे में घायल दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना से उग्र लोगों ने सड़क जाम करके हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने एसपी की गाड़ी में तोड़फोड़ व आगजनी का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। करीब डेढ़ घंटे तक बवाल चलता रहा, जिससे लोहिया पथ पर भीषण जाम लग गया। एसएसपी के मुताबिक घटना के वक्त एसपी बलरामपुर गाड़ी में नहीं थे। हादसे के वक्त सरकारी ड्राइवर अजीत कुमार दुबे से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे के बाद पुलिस हालात पर काबू पा सकी। पुलिस का कहना है युवक मामूली रुप से चोटिल है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।निशातगंज में पेपरमिल कालोनी चक्करपुरवा निवासी बबलू पेटिंग का काम करते हैं। शनिवार रात वह दोस्त विमल के साथ लोहिया अस्पताल में भर्ती एक रिश्तेदार को देखकर घर लौट रहे थे। फन मॉल के पास आरबीआई बिल्डिंग के सामने कट से वह मुड़ रहे थे। इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार एसपी बलरामपुर की गाड़ी ने बाइक में ठोकर मार दी।