एसबीआई को FY18 की सितंबर तिमाही में हुआ 1840 करोड़ रुपये का मुनाफा
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का वित्त वर्ष 2018 की जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी को सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1840 करोड़ रुपये का हुआ है। साल दर साल के आधार पर कंपनी की नेट इंटरस्ट इनकम 27.3 फीसद की बढ़त के साथ 18586 करोड़ रुपये हो गई है। यह बीते वर्ष की समान अवधि में 14600.2 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा था।
तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 9.97 फीसद से घटकर 9.83 फीसद रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 5.97 फीसद से घटकर 5.43 फीसद रहा है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एसबीआई की प्रोविजनिंग 9051 करोड़ रुपये से बढ़कर 19332 करोड़ रुपये रही है। यह बीते वर्ष की समान अवधि में एसबीआई की प्रोविजनिंग 15013 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी।
वहीं, तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का ग्रोस एनपीए में गिरावट देखने को मिली है। रुपये में पर बात की जाए तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 1,88,068 करोड़ रुपये से घटकर 1,86,115 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 1.07 लाख करोड़ रुपये से घटकर 97,896 करोड़ रुपये हो गया है।