एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2,200 पदों पर भर्ती होने जा रही है। भर्ती लिखित परीक्षा व ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगी। जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में थोड़े विस्तार से।
कौन है पात्र ?
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या समकक्ष कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। फाइनल ईयर/ सेमेस्टर में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं मगर यदि उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, तो उन्हें 31 अगस्त 2016 तक ग्रेजुएशन परीक्षा पास कर लेने का प्रमाण देना होगा। सीए क्वॉलिफिकेशन वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा है 21 से 30 वर्ष। ऊपरी आयु सीमा में एससी/ एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष तथा दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। पूर्व सैनिकों तथा कमिशंड ऑफिसर्स को 5 वर्ष की छूट रहेगी।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा के दो चरण होंगे।
प्रिलिमिनरी एग्जाम 1 घंटे की होगी। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड तथा रीजनिंग एबिलिटी के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। मेन एग्जाम 3 घंटे की होगी। इसमें डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, रीजनिंग एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड, जनरल अवेयरनेस/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस तथा इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी। दोनों एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होंगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। एससी, एसटी तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 100 रुपए है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:
24 मई 2016
एप्लिकेशन फीस भरने की अंतिम तिथि:
24 मई 2016
ऑनलाइन प्रिलिमिनरी एग्जाम के कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि:
14 जून 2016 से
ऑनलाइन प्रिलिमिनरी एग्जाम की तिथि:
2, 3, 9, 10 जुलाई 2016
ऑनलाइन प्रिलिमिनरी एग्जाम रिजल्ट की तिथि:
18 जुलाई 2016
ऑनलाइन मेन एग्जाम की तिथि:
31 जुलाई 2016
ऑनलाइन मेन एग्जाम रिजल्ट की तिथि:
16 अगस्त 2016
ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू:
1 सितंबर 2016
http://sbi.co.in