व्यापार
एस्सार स्टील की बोली लगाने के लिए 500 करोड़ का कैश बैलेंस जरूरी
मुंबई (एजेंसी)। जिन बैंकों को एस्सार स्टील से बकाया लेना है, वे कंपनी को इस सबसे बड़े गड़बड़ी मामले को तेजी से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
बैंकों ने कहा है कि कंपनी के लिए जो भी निवेशक बोली लगा रहे हैं, उनके पास कम से कम 500 करोड़ रुपए का कैश बैलेंस या इतनी बैंक गारंटी होनी चाहिए। इसके साथ वे रेजॉलूशन प्रफेशल के अप्रूवल के साथ रेजॉलूशन प्लान पेश करें। बैंकों ने इसे सिंगल स्टेज प्रोसेस का नाम दिया है। उनका कहना है कि संभावित निवेशक के नाम पर तभी विचार किया जाएगा, जब वे दोनों शर्तों को पूरा करेंगे। यह जानकारी इस मामले में जानकारी रखने वाले सूत्रमि से मिली है। बैंकों ने कई बैठक में चर्चा करके यह फैसला लिया है।