अजब-गजब
‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर रोमांस और मस्ती का फुलडोज, देखें VIDEO

नई दिल्ली: फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में रणबीर-ऐश्वर्या की जबर्दस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म वन साइडेड लव पर आधारित हो सकती है। लेकिन ट्रेलर काफी पेसी है जिसमें ऐश्वर्या खूबसूरत लग रही हैं और इसमें उनके रणबीर कपूर के साथ कई इंटीमेट सींस भी हैं।
फिल्म में ऐश्वर्या एक कवि के किरदार में नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ एक टूटे परिवार की लड़की का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में रणबीर, ऐश्वर्या, अनुष्का के अलावा फवाद खान भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का टीजर और दो गानें पहले ही रिलीज हो चुके हैं। ये फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है ।