ऐसा रहेगा नए साल में ‘कन्या’ राशि वालों का आर्थिक जीवन से लेकर स्वस्थ्य का हाल

राशिफल 2019 के अनुसार, इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन मिले-जुले परिणाम लाएगा। आपको अपने पेशेवर और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाकर रखना होगा अन्यथा आप परिवार वालों का साथ खो सकते हैं। आपकी नौकरी/व्यवसाय के कारण आपको घर से ज्यादा समय के लिए बाहर रहना पड़ सकता है लेकिन ध्यान रखें ऐसे में आप दूर रहकर परिवार की ज़िम्मेदारियों से पीछे न हटें। परिवार ही खुशहाल जीवन की कुंजी है। अगर आप परिवारवालों और परिजनों का ख़्याल रखेंगे तो आप बदले में सम्मान पाएंगे। परिवार के किसी भी सदस्य के साथ किसी प्रकार की बहस या अनबन को तूल ना दें अन्यथा बडा विवाद होने की आशंका है। संयम से परिस्थिति को संभालने का प्रयास करें और अपनी ज़िम्मेदारी को समझें। घर में किसी सदस्य की शादी होने की आशंका है लेकिन ध्यान रहे जिसकी शादी की बातचीत चल रही है उस रिश्ते को लेकर आपको ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। साल का पहला चरण पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा है लेकिन दूसरे चरण के मध्य कुछ परेशानियां आ सकती हैं। मार्च-अप्रैल में घर की शांति के लिए कुछ हवन या पूजा पाठ करवाएं। तीसरे चरण में अक्टूबर के बाद का समय आपके परिवार के लिए अच्छा समय आएगा। घर में किसी नए मेहमान के आने की संभावना है। ऐसे समय में घर में ख़ुशियाँ आएंगी और परिवार में परस्पर प्रेम बढ़ेगा।
भविष्यफल 2019 के अनुसार कन्या राशि वालों का जीवन इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहेगा और साल की शुरुआत में पहले चरण से ही आपको शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि साल के मध्य में आपको कुछ परेशानियां भी आएंगी लेकिन साल के अंत होने से पहले सभी का हल हो जायेगा। साल के पहले चरण में आपका रुका हुआ प्रमोशन आपकी आमदनी में वृद्धि करेगा और आपके पास आय के स्रोत्र भी बढ़ जाएंगे। आपके जीवन साथी के मितव्यय करने से आपके ख़र्चों में भी वृद्धि की संभावना है। आपको उन्हें खर्चों को संभलकर करने की आदत डालनी होगी अन्यथा आपका सारा धन खर्च हो सकता हैं। हालांकि परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। साल के अंतिम चरण में आपको व्यापार से आर्थिक होने की सम्भावना है। आपको साल के अंत में अचानक ही धन लाभ भी हो सकता है। किसी पुराने क़ानूनी मामले की सुलह होगी और आपको पैतृक संपत्ति का कुछ हिस्सा मिलने की आशंका है। शेयर मार्किट में निवेश करने से भी आपको लाभ होगा लेकिन ध्यान रहे ये निवेश मई माह के बाद ही करें। अगस्त और सितंबर में घर में कुछ परेशानियां आने से अचानक आपके धन में कमी आएगी। ज़्यादा जरुरत पड़ने पर आप किसी से पैसे उधार भी ले सकते हैं। साल के अंत तक सब ठीक हो जायेगा। आगे का समय आर्थिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा।