अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

ऐसा हवाई अड्डा जो ‘भगवान’ के लिए कर देता है अपना रनवे बंद

क्या आपने कभी ऐसे अनोखे एयरपोर्ट के बारे में सुना है जहां ‘भगवान’ के लिए रनवे को बंद किया जाता हो..? कानों पर यकीन नहीं हुआ ना.. वास्तव में इस अजब-गजब दुनिय में ऐसा एयरपोर्ट वाकयी है जहां ऐसा होता है। 

इससे भी बड़ा झटका आपको ये जानकर लगने वाला है कि ऐसा कहीं ओर नहीं बल्कि इंडिया में होता है। intoday.in की रिपोर्ट के मुताबिक केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्वामी पद्मनाभ मंदिर यात्रा के चलते ऐसा होता है। 

10 दिवसीय ‘पैनकुनी’ और ‘अलपस्सी’ त्योहार के अंतिम दिन मंदिर की मूर्तियों की यात्रा निकलते समय एयरपोर्ट पर उड़ानों को 5 घंटे तक स्थगित कर दिया जाता है। 1 सप्ताह पहले ही एयरमैनों को इस बारे में सूचना दे दी जाती है। 

एयरपोर्ट परिसर में पड़ने वाले शनगुमुगम बीच के पास सीआईएसएफ के हथियारबद्ध जवान, पूरी यात्रा के दौरान रनवे के दोनों तरफ तैनात रहते हैं। पवित्र यात्रा के बाद मूर्तियां वापस उसी रास्ते से लौटती हैं। लोग पारंपरिक फायर लैम्प लेकर चलते हैं। 

शनिवार को होने वाले इस वार्षिक उत्सव के दौरान शाम को 4 से लेकर 9 बजे तक एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी जाएंगी। मंदिर प्रबंधन के अनुसार एयरपोर्ट 1932 में बना और यह परम्परा इसके काफी पहले से ही चली आ रही है। इस दौरान इसी रास्ते से होकर यात्रा गुजरती है। इसलिए रनवे को बंद किया जाता है। 

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निदेशक जॉर्ज जी थाराकन ने कहा, ‘आम तौर पर जुलूस की तारीख से एक सप्ताह पहले नोट जारी किया जाता है, ताकि दुनिया भर में उड़ान संचालकों को कार्यक्रम को बदलने की आवश्यकता से अवगत कराया जा सके। मुझे नहीं लगता है कि इस तरह की प्रैक्टिस पूरी दुनिया में कहीं और भी होती होगी। पूरे 5 घंटों तक रनवे बंद रहता है और सभी घरेलू- अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रुकी रहती हैं। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर से उन्हीं लोगों को गुजरने दिया जाता है, जिनके पास स्पेशल पास होता है। पास के लिए मंदिर की तरफ से लिस्ट सौंपी जाती है।’

इस पारंपरिक यात्रा की अगुवाई त्रावणकोर के शाही परिवार के मुखिया मूलम तिरुनल रामा वर्मा करते हैं। वह पारंपरिक हरी टोपी और तलवार लेकर चलते हैं। उनके पीछे शाही परिवार के सदस्य, पुजारी, सजे हुए हाथी, पुलिस बैंड और सुरक्षा जवान चलते हैं। 

Related Articles

Back to top button