मनोरंजन

जाने तिरंगा के गैंडास्वामी के बारे में, जिन्होंने नाना और राजकुमार जैसी बड़ी हस्तियों को अभिनय में दी थी कड़ी टक्कर

किसी भी हिट फिल्म में जहाँ हीरो का काफी अहम रोल होता हैं वही उस फिल्म के विलेन के योगदान को नकारा नही जा सकता हैं । फिल्मो को हिट कराने के ये फार्मूला बरसों से चल रहा हैं । बॉलीवुड की बात करे तो जान कई कलाकारों ने हीरो के रूप में अपनी एक खास पहचान बनाई हैं वही कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्मो में विलेन का किरदार जरुर निभाया लेकिन उनको किसी हीरो से ज्यादा प्रसिद्धि मिली हैं । यदि आप फिल्मो के शौक़ीन हैं तो आपने सन 1993 में आई बॉलीवुड फिल्म “तिरंगा”जरुर देखी होगी। नाना पाटेकर और दिवंगत राजकुमार जैसे बड़े अभिनेताओ से सुसज्जित ये फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।

नाना पाटेकर और दिवंगत राजकुमार उस समय ऐसे कलाकार थे, ये जिस फिल्म में काम करते थे इनके आगे कोई नजर ही नही आता था, लेकिन तिरंगा फिल्म में इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार को एक ऐसे कलाकार ने कड़ी टक्कर दी जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नही की थी ।

ये थे इस फिल्म में विलेन का किरदार अदा करने वाले दीपक शिर्के। इस नाम से शायद आप पहचान ना पाए लेकिन जब हम कहेगे की तिरंगा फिल्म में प्रलयनाथ गैंडास्वामी का किरदार निभाने वाले दीपक शिर्के तो आपके जहन में वही क्रूर विलेन आ जायेगा ।

12 अगस्त सन 1957 को जन्मे दीपक शिर्के अपने एक्टिंग कैरियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके हैं और एक से बढकर एक हिट फिल्म दे चुके हैं । लेकिन नियति का खेल देखिये कई सालो तक लोगो का मनोरंजन करने वाले दीपक शिर्के को फिल्म जगत और दर्शको ने भुला दिया है । बॉलीवुड ने तो दीपक शिर्के के लिए अपने दरवाजे मानो बंद ही कर लिए हैं ।

अपने एक इंटरव्यू में दीपक शिर्के का दर्द छलका था जिसमे उन्होंने कहा था की, बॉलीवुड मुझे भुला चूका हैं । आज दीपक शिर्के छोटी मोटी मराठी फिल्मो में काम करके अपना घर चला रहे हैं और अन्य भाषाओ की फिल्मो में भी काम कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button