ज्ञान भंडार
ऐसे गेटअप में आए नजर राहुल गांधी स्टेज से उतर ने किया डांस


-हिमाचल में सरकार के चार साल होने पर मनाए जा रहे जश्न और रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब मंच पर पहुंचे, तो मंच से पहाड़ी नाटी का ऐलान हुआ।
-नाटी के लिए अलग से एक छोटा सा स्टेज भी बनाया गया था।
-नाटी के एलान के बाद इस मंच पर पहाड़ी कलाकार डांस करने लगे।
-इसी बीच राहुल गांधी मंच से नीचे उतरे और सीधे ही पहाड़ी कलाकारों के मंच पर जा पहुंचे जहां वे डांस कर रहे थे।
-राहुल के मंच से नीचे उतरते ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विक्रमादित्य सिंह और प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी भी राहुल के पास आ गए और डांस करने लगे।
– इस दौरान राहुल गांधी पूरी तरह से पहाड़ी संस्कृतिक रंगे हुए नजर आए, यह डांस करीब तीन मिनट तक चला।