जीवनशैली
ऐसे बनाइए बेर की खट्टी-मीठी चटनी, पहले कभी नही बनाई होगी आपने
आवश्यक सामग्री
-
- एक छोटी कटोरी बेर (कूल)
-
- एक छोटा चम्मच पंचफोरन
-
- एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी
-
- दो सूखी लाल मिर्च
-
- एक चौथाई छोटी कटोरी चीनी
-
- नमक स्वादानुसार
-
- पानी जरूरत के अनुसार
-
- तेल जरूरत के अनुसार
विधि
– सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही पंचफोरन और सूखी लाल मिर्च डालकर भूनें.
– अब इसमें बेर, नमक और हल्दी डालकर 2-4 मिनट तक अच्छे से पकाएं.
– तय समय के बाद इसमें पानी डाल दें और ढककर 5 मिनट तक धीमी आंच में पकाएं.
– तय समय के बाद चीनी मिलाएं.
– चटनी के गाढ़ा होते ही आंच बंद कर दें.
– तैयार है बेर की खट्टी-मीठी चटनी.
नोट:
– आप स्वाद के लिए इसमें खजूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.