फीचर्डराष्ट्रीय

ऑड-ईवन: हाईकोर्ट ने दिल्‍ली सरकार से पूछा, एक हफ्ते में डाटा एकत्र क्‍यों नहीं किया

odd-even-rule_650x400_61452065115नई दिल्‍ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि ऑड-ईवन योजना को 6 दिन हो चुके हैं तो आप एक हफ्ते में इस स्कीम को बंद कर डाटा इकट्ठा क्यों नहीं करते। कोर्ट ने दिल्‍ली सरकार से कहा है कि  आप 15 दिन क्यों चाहते हैं..इसे एक हफ्ते में क्यों नहीं पूरा करते। आपने यह प्रोजेक्ट पायलेट के तौर पर लिया है, इसलिए  दो दिन और देख सकते हैं और फिर डाटा से देख सकते हैं कि इससे कितना फायदा हुआ है।

शुक्रवार को डाटा लेकर आए दिल्‍ली सरकार
हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्‍ती बरतते हुए हुए कहा है कि शुक्रवार को दिल्‍ली सरकार डाटा लेकर आए । इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि  सरकार इस स्कीम को ज्यादा चलाएंगी तो लोगों को और भी दिक्कत होगी। इसलिए 6 दिन का समय यह पता लगाने के लिए काफी है कि इस योजना से प्रदूषण घटा है या नहीं।

यह भी सोचिए ….
जज कार पूल कर रहे हैं या पैदल आ रहे हैं। यह तो अच्‍छा है लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि उनकी फाइलें कैसे आती हैं, कौन लाता हैं, प्रैक्टिकली इस मामले को सोचिए।

Related Articles

Back to top button