लखनऊ. हर एक चीज में एक नशा होता है, चाहे वो अल्कोहल का हो, धूम्रपान का, पैसे का, मोबाइल का, गेम खेलने का या किसी अन्य चीज का। ऐसे ही किसी-किसी को ऑनलाइन शॉपिंग का नशा होता है। अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग का नशा है तो जारा सावधान हो जाइए। सामान आडर करके घर पर आने के बाद अपने सामान को डलीवर मैन के सामने ही खोलकर जर चेक कर ले। ऐसा न हो की आपके हाथ से सामान भी निकल जाये और पैसे भी। आशा ही हुआ है लखनऊ में, हुआ यूँ की दरअसल एक युवक ने ई-कॉमस वेबसाइट पर ऑफर देख मोबाइल फोन बुक कराया। कई दिन के इंतजार के बाद कोरियर मिला तो उसमे मोबाइल फोन की जगह साबुन निकला। भुक्तभोगी ने गुड़बा थाने में एफआईआर दज कराई है। कल्याणपुरी निवासी उत्तम कुमार वर्मा को होमशॉप-18 से एक मोबाइल फोन देखा था। जिसकी कीमत 5200 थी।उन्होंने फोन पसंद आने पर बुक कर दिया। उनके पास बुकिंग नबर भी आ गया। मंगलवार को उनके पास एक कॉल आई। फोन कोरियर देने वाले युवक सुमित का था । शाम 4.30 बजे के आसपास वो उत्तम के घर पहुंचा और उसने कोरयर दिया। उत्तम ने पैकिंग खोल कर देखने के बाद ही पेमेंट देने की बात कही। कोरियर बॉय ने कहा अभी कर भी डिलीवरी देनी है आप पैकिंग देख ले और पेमेंट दे दे। उत्तम ने फिर बिना खोले ही डिलीवरी बॉय को 5200 रु दे दिए। सुमित के जाने के बाद उसने पैकेट खोला तो उसमे कपडे धोने का साबुन निकला। यह देख उस को होश उड़ गए। उत्तम ने सुमित को फ़ोन किया तो सुमित ने इस बात से इंकार कर दिया। ऑफिस का पता पूछने पर भी सुमित ने गलत पता दिया।अपने साथ हुए धोखे का अहसास होने पर उत्तम ने गुडम्बा थाने पहुँच कर सुमित व इ कॉमर्स वेबसाइट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराइ है। इंस्पेक्टर ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।