मनोरंजन

ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने भी मिलाया आमिर के सुर में सुर- बोले, ‘मैंने भी झेली असहिष्णुता’

rehman-1-565535380e1de_lअसहिष्णुता पर बयान देकर चौतरफा हमले झेल रहे फिल्म अभिनेता आमिर खान को अब ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान का साथ मिला है। रहमान ने आमिर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मैंने भी कुछ माह पहले ऐसे हालातों का सामना किया है।

 पणजी के एनडीएफसी के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शिरकत कर रहे ए आर रहमान ने कहा कि उन्होंने खुद असहिष्णुता झेली है और सभ्य समाज में किसी भी व्यक्ति को हिंसक नहीं होना चाहिए।

रहमान ने कहा कि कुछ भी हिंसक नहीं होना चाहिए। हम सभी बेहद सभ्य लोग हैं और हमें दुनिया को बताना चाहिए कि हम सबसे सभ्य लोग हैं।

गौरतलब है कि ईरानी फिल्म ‘मोहम्मद मेसेंजर ऑफ गॉडÓ में संगीत देने के लिए मुंबई की रजा अकादमी ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था।

 कुछ लोगों का आरोप था कि इस फिल्म का शीर्षक पैगंबर का अपमान करने वाला है। फतवे के जवाब में रहमान ने सफाई देते हुए कहा था कि मैंने यह फिल्म नहीं बनाई सिर्फ संगीत दिया है।

उस समय दिल्ली और यूपी के मुख्यमंत्रियों ने एआर रहमान के कंसर्ट को रद्द  करने का फैसला लिया था। दूसरी ओर वीएचपी ने रहमान को फिर से हिन्दू बनने की अपील कर डाली। वीएचपी का कहना था कि वक्त आ गया है, जब रहमान को घर वापसी कर लेनी चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button