ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने नोवाक जोकोविच
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्ली: सर्बिया के वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मर्रे को 6-1, 7-5, 7-6 से हराकर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब अपने नाम कर लिया।
पिछले साल भी जोकोविच ने फ़ाइनल में मर्रे को शिकस्त दी थी। इसके साथ ही जोकोविच ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रॉय इमरसन के छह ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रॉड लेवर एरीना पर फ़ैन्स के सामने पिछले साल के फ़ाइनल का रिप्ले जैसा नज़ारा था।
इससे पहले पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीत चुके नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की। जोकोविच ने पहला सेट 6-1 से अपने कब्ज़े में कर लिया।
वर्ल्ड नंबर 1 जोकोविच और दूसरी रैंकिंग वाले ब्रिटेन के एंडी मर्रे के बीच फ़ाइनल में ये चौथी टक्कर रही। दूसरे सेट में मर्रे ने बेहतर प्रदर्शन किया। इससे पहले तीनों बार फ़ाइनल में बाज़ी मारने वाले जोकोविच ने दूसरा सेट 7-5 से जीत लिया। इससे पहले दोनों दिग्गजों के बीच का रिकॉर्ड भी जोको के पक्ष में ही था।
इस मैच को जीतकर जोकोविच ने 31 में से 22 मैच अपने नाम कर लिए। जोको ने तीसरा सेट 7-6 से जीता। जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रॉय इमरसन के छठे ऑस्ट्रेलियाई ओपन ख़िताब के रिकॉर्ड की बराबरी के साथ करियर का 11वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम कर लिया।