ऑस्ट्रेलिया के चर्च में भारतीय पादरी का गला काटा
मेलबर्न. यहां एक भारतीय मूल के पादरी टॉमी कलाथूर मैथ्यू (48) का चर्च में ही गला रेत दिया गया। इसे नस्ली हमला माना जा रहा है। हमलावर ने लोगों से कहा कि वे पढ़े-लिखे नहीं थे। एक 72 साल के शख्स को जानबूझकर हमला करने के आरोप में अरेस्ट किया गया। बाद में उसे बेल भी दे दी गई। आप भारतीय हैं, आपको हिंदू या मुस्लिम ही होना चाहिए…- लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, “हमलावर ने पादरी से कहा कि वे भारतीय हैं। इस लिहाज से उन्हें हिंदू या मुसलमान होना चाहिए।” बाद में उसने लोगों से कहा कि वे अनक्वालिफाइड थे। बताया जा रहा है कि हमलावर रविवार को चाकू लेकर फॉकनर स्थित सेंट मैथ्यूज चर्च में दाखिल हुआ। चर्च आने वालीं एक महिला मेलिना के मुताबिक, “चर्च के पिछले हिस्से में बहुत तेज चिल्लाने की आवाज आई। इसके बाद मैंने देखा कि फादर टॉमी हाथ हिलाकर मुझे बुला रहे हैं।” “उन्होंने मुझे अपना गला दिखाया। बोले कि मेरा गला काट दिया गया है।” फिलहाल, टॉमी को शरीर के ऊपरी हिस्से में चोटें आई हैं। वे हॉस्टिपल में एडमिट हैं और उनकी हालत स्थिर है।