ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बने पुजारा, सिडनी में भी लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में पुजारा के साथ हनुमा विहारी (39) नाबाद लौटे हैं. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक लगाया है.
सिडनी में शतक जड़ते ही पुजारा ने सुनील गावस्कर के 41 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को धूल चटाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीसरा शतक जड़ दिया. पुजारा ने इससे पहले एडिलेड और मेलबर्न में भी शतक लगाया था.
पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ एक सीरीज में 3 शतक लगाकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. गावस्कर ने 1977-1978 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारुओं के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में तीन शतक जड़ दिए थे.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नाम हैं, जिन्होंने 2014-2015 के दौरे पर कंगारुओं के खिलाफ चार शतक ठोके थे.
ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
4 विराट कोहली, 2014/15
3 सुनील गावस्कर, 1977/78
3 चेतेश्वर पुजारा, 2018/19
इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने एशिया के बाहर एक टेस्ट सीरीज में 3 शतक लगाए हैं. एशिया के बाहर एक सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और विराट कोहली के नाम हैं. गावस्कर ने 1970-1971 के वेस्टइंडीज दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में चार शतक जड़ दिए थे. विराट कोहली ने 2014-2015 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारुओं के खिलाफ चार शतक ठोके थे.
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक (एशिया के बाहर)
4 सुनील गावस्कर विरुद्ध वेस्टइंडीज, 1970-71
3 दिलीप सरदेसाई विरुद्ध वेस्टइंडीज, 1970-71
3 सुनील गावस्कर विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 1977-78
3 राहुल द्रविड़ विरुद्ध इंग्लैंड, 2002
3 राहुल द्रविड़ विरुद्ध इंग्लैंड, 2011
4 विराट कोहली विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2014-15
3 चेतेश्वर पुजारा विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2018-19
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर तीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक चेतेश्वर पुजारा के नाम हैं. पुजारा ने इस नंबर पर बैटिंग करते हुए कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा पांच शतक लगाए हैं. पुजारा के अलावा नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहिंदर अमरनाथ और वीवीएस लक्षमण ने 2-2 और राहुल द्रविड़ और दिलीप वेंगसरकर ने 1-1 शतक ठोका है.