स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय धुरंधरों ने खेली यादगार टेस्ट पारी, द्रविड़ रहें सबसे आगे

ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है तो गावस्कर पहली जीत में शतक बनाया था।
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने में कामयाबी नहीं पाई हो लेकिन बल्लेबाजों ने कई शानदार पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है तो गावस्कर पहली जीत में शतक बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय धुरंधरों ने खेली यादगार टेस्ट पारी, द्रविड़ रहें सबसे आगे# वीरेंद्र सहवाग 195 रन (मेलबर्न 2003)

साल 2003 में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग ने विस्फोटक अंदाज में की थी। एक ही दिन में उन्होंने 195 रन की पारी खेल डाली थी। सहवाग ने 78 गेंद पर अर्धशतक बनाकर सधी की और उसके बाद अगली 122 गेंद पर 100 रन ठोक डाले। 200 गेंद खेलकर सहवाग ने 150 रन का स्कोर बना लिया था। 195 के स्कोर पर छक्का लगाने के चक्कर में वह आउट हुए। भारत यह मैच जरूर हार गया लेकिन वीरू की यह पारी यादगार बन गई।

# सुनील गावस्कर 118 रन (मलबर्न, 1977)

भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर 1977 में खेले मेलबर्न टेस्ट में हराया था। इस मैच शतक बनाने वाले सुनील गावस्कर इकलौते बल्लेबाज थे। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले गावस्कर ने 285 गेंद का सामना कर 118 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत भारत ने 343 रन बनाए और कंगारू टीम को 164 रन पर ऑल आउट कर 222 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

# सचिन तेंदुलकर 241* (सिडनी 2004)

साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सचिन तेंदुलकर के 241 रन की पारी उनकी टेस्ट की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। भारत ने इस पारी के दम पर 705 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। मैच भले ही ड्रॉ हो गया लेकिन सचिन ने 436 गेंद पर 33 चौके की मदद से एक बेमिसाल पारी खेली।

# विराट कोहली (एडिलेड 2014)

भारतीय टीम के सामने 364 रन का लक्ष्य था और कोहली मैदान पर अकेले ही डटे हुए थे। पांचवें दिन के खेल में कोहली की बल्लेबाजी ऐसी लग रही थी जैसे तीसरे दिन का खेल चल रहा हो। कोहली 57 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे और शानदार शतक जड़ भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। 304 रन पर कोहली के आउट होने के साथ भारत की उम्मीद खत्म हो गई। 175 गेंद पर कोहली ने 141 रन की ऐसी पारी खेली जिसने नामुमकिन को मुमकिन बना दिया था।

# राहुल द्रविड (एडिलेड 2003)

द वॉल राहुल द्रविड के करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी जिसने भारत को ऑस्ट्रेलिया में यादगार जीत दिलाई। साल 2003 में एडिलेड टेस्ट में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत के 85 रन पर 4 विकेट गिर गए थे ऐसे में द्रविड ने 233 रन की बेमिसाल पारी खेल भारत के स्कोर को 523 तक पहुंचाया। दूसरी पारी में राहुल ने 72 रन की नाबाद पारी खेल 230 रन के लक्ष्य का पीछा कर भारत को जीत दिलाई।

Related Articles

Back to top button