टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

ओडिशा का खेलों के लिए बड़ा ऐलान, 89 इनडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत की हालिया सफलता से अभिभूत होकर ओडिशा सरकार ने सोमवार को 693.35 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में 89 बहुउद्देश्यीय इनडोर स्टेडियमों का निर्माण करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. इस मौके पर मंत्रिमंडल ने ओलिंपिक पदक विजेताओं की भी सराहना की. बैठक के बाद मुख्य सचिव एससी महापात्रा ने कहा, ‘मत्रिमंडल ने शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय हॉकी टीमों की विशेष रूप से सराहना की.’ अर्बन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (शहरी खेल बुनियादी ढांचा विकास परियोजना ) के तहत इन स्टेडियमों को अगले 18 महीनों में तैयार किया जाएगा.

ओडिशा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री तुषारकांति बेहरा ने कहा कि इससे राज्य में खेलों के विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकार भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला सहित 85 शहरी क्षेत्रों में इस परियोजना को लागू करेगी. इनके जरिए ओडिशा सरकार राज्य में खेलों में बदलाव लाना चाहती है. इन स्टेडियम का नाम बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम रखा जाएगा. ये स्टेडियम भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला के साथ ही 30 नगर नगरपालिकाओं और 52 नोटिफाइड एरिया काउंसिल्स में बनाए जाएंगे. इसके तहत नगर निगमों में बनाए जाने वाले स्टेडियमों पर 10.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे और नोटिफाइड एरिया काउंसिल्स में 6.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

खेल मंत्री ने कहा कि अर्बन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का मकसद राज्य में खेलों का गुणवत्तापूर्ण ढांचा मुहैया कराना है. इन स्टेडियमों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योगा, जिम्नेजियम और बाकी सुविधाएं रहेंगी. साथ ही ये स्टेडियम प्राकृतिक आपदाओं जैसे चक्रवात और बाढ़ के समय शेल्टर की तरह काम लिए जाएंगे. वहीं महामारी के वक्त इन स्टेडियमों को अस्पतालों में बदला जा सकेगा. इसके तहत नोटिफाइड एरिया काउंसिल्स के स्टेडियम में 50 बेड और नगर निगमों के स्टेडियमों में 100 बेड लगाए जा सकेंगे. ओडिशा सरकार ने कलिंगा स्टेडियम के विस्तार, राउरकेला में प्रैक्टिस पिच और बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के विकास के लिए 365.38 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना भी बनाई है.

ओडिशा सरकार भारतीय हॉकी टीमों की स्पॉन्सर भी है. साथ ही उसने राज्य में हॉकी के विकास के लिए काफी काम किया. उसने पिछले कुछ सालों में हॉकी के कई बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी भी की है. ओडिशा सरकार राउरकेला में दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम भी बना रही है.

Related Articles

Back to top button