अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

ओबामा की बेइज्जती चीन ने जानबूझकर की!


पेइचिंग। जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की चीन ने जानबूझकर बेइज्जती की। गौरतलब है कि शनिवार को जब ओबामा का प्लेन दक्षिणी चीन के हांगझू में लैंड हुआ तो प्लेन के मेन गेट पर रोलिंग स्टेयरकेस नहीं लगवाई गई। इस पर ओबामा प्लेन के पिछले दरवाजे के अंदरूनी सीढियों का इस्तेमाल करके बाहर आए। साथ ही ओबामा के प्लेन के सामने रेड कार्पेट भी नहीं लगाया गया था। गौरतलब है कि वीवीआईपी गेस्ट के लिए से प्रोटोकॉल फॉलो किए जाते हैं लेकिन चीन ने ये प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किए।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि ओबामा के वहां पहुंचने पर न तो स्टेयरकेस का इंतजाम था और न ही रेड कार्पेट का।

वहीं द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार जब ओबामा जब प्लेन से उतरे तो उनकी मौजूदगी में ही अमेरिकी और चीनी अफसरों के बीच बहस हुई। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में एक चीनी अफसर तो यह कहते हुए दिखा कि यह हमारा देश है और यह हमारा एयरपोर्ट है।

इसके उलट चीनी अफसरों ने भारत, रूस, साउथ कोरिया, ब्राजील और ब्रिटेन सभी देशों के लीडर्स को रेड कार्पेट वेलकम दिया। मेक्सिको के चीन में राजदूत रह चुके जॉर्ज गुआजार्डो ने कहा कि ओबामा के साथ किया गया यह बर्ताव चीन की सोची समझी कूटनीतिक फटकार है। उन्होंने कहा, ये चीजें गलती से नहीं होतीं। चीनी इस तरह की गलती नहीं करते। मैंने चीनियों के साथ छह साल तक काम किया है। मैंने इस तरह के दौरों के इंतजाम का काम देखा है।

मैं शी चिनफिंग को मेक्सिको ले गया। मैंने मेक्सिको के दो राष्ट्रपतियों की चीन में अगवानी की। मुझे पता है कि इन बातों पर कितना ध्यान रखा जाता है। हर बात का ख्याल रखा जाता है। यह गलती से नहीं हुआ है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के एक अफसर ने ओबामा को जानबूझकर ऐसा ट्रीटमेंट देने के आरोपों को खारिज किया है। अफसर ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से बातचीत में कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने ही रोलिंग स्टेयरकेस का इस्तेमाल करने से इनकार किया था।

Related Articles

Back to top button