फीचर्डराष्ट्रीय

ओबामा की यात्रा को लेकर गृहमंत्री ने की उच्‍चस्‍तरीय बैठक

rajnath baithakनई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के मद्देनजर देश की समग्र सुरक्षा को लेकर मंगलवार को गृहमंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेनाध्यक्ष दलवीर सिंह सुहाग, विदेश सचिव सुजाता सिंह और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख मौजूद थे।सेनाध्यक्ष सुहाग ने संवाददाताओं से बातचीत में सिर्फ इतना कहा कि हमने देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। मालूम हो की राष्ट्रपति ओबामा इस साल 26 जनवरी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए आ रहे हैं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में पड़ोसी देशों की सुरक्षा स्थितियों, असम में बोडो उग्रवादियों के सामूहिक नरसंहार और रविवार को बेंगलूर में हुए धमाके को लेकर बातचीत हुई। बैठक के केंद्रबिंदु में ओबामा की सुरक्षा ही थी।

Related Articles

Back to top button