अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा के ट्वीट को 2017 में मिले सबसे ज्यादा लाइक्स

-नस्लभेद के खिलाफ किया था ट्वीट

वाशिंगटन : ट्विटर पर हर समय डोनाल्ड ट्रंप छाये रहते हैं। लेकिन ट्वीट की लोकप्रियता के मामले में उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा उनसे आगे निकल गए। 2017 में बराक ओबामा के एक ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक्स मिले हैं। ट्वीटर ने अपनी वार्षिक समीक्षा में बताया कि वर्जीनिया के शर्लोट्सविले में हुई नस्लीय हिंसा को लेकर अगस्त के महीने में बराक ओबामा की तरफ से किया गया ट्वीट न सिर्फ साल 2017 का सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्वीट बना, बल्कि 30 करोड़ (300 मिलियन) से भी अधिक यूजर्स वाले ट्विटर के इतिहास का भी सबसे पसंदीदा ट्वीट रहा। ओबामा द्वारा किए गए ट्वीट में नेल्सन मंडेला की 1994 में प्रकाशित आत्मकथा का जिक्र था, जिसमें लिखा गया था कि कोई भी शख्स जन्म से किसी के चमड़े का रंग, उसकी पृष्ठभूमि या उसके धर्म के आधार पर नफरत लेकर पैदा नहीं होता है। यह ऐसा ट्वीट था, जो री-ट्वीट के मामले में साल 2017 में दूसरे नंबर पर रहा। सबसे ज्यादा री-ट्वीट फूड चेन वेंडी के चिकन नगेट्स वाले ट्वीट को किया गया। ट्वीटर के इस्तेमाल को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले ट्रंप का एक भी ट्वीट सबसे पसंद किए जाने वाले ट्वीट में शामिल नहीं हो पाया।

 

Related Articles

Back to top button