ओबामा के डिनर पर मुंबई की विशेष बच्ची

मुंबई । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी अगले सप्ताह 31 जुलाई को व्हाइट हाउस में दुनिया भर के 12 विशेष लोगों के डिनर की मेजबानी करेंगे जिसमें से एक मुंबई की लड़की भी है। यह मौका मुंबई के उपनगरीय गोरेगांव इलाके की रहने वाली 23 वर्षीय खिलाड़ी नेहा पी.नाइक को मिला है। वह स्पेशल ओलंपिक्स इंटरनेशनल ग्लोबल मैसेंजर हैं साथ ही 1०० मीटर और कई अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रही हैं। उत्साहित नेहा ने आईएएनएस से कहा ‘‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।’’ कार्यक्रम में नेहा के साथ उनके मेंटर और शिक्षिका जोनिता रोड्रिग्स भी जाएंगी। नेहा की मां आशा ने कहा कि बचपन में नेहा सामान्य बच्ची थी। पांच साल की उम्र में तेज बुखार के कारण उसका मानसिक विकास प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा ‘‘हमने उसका नामांकन सामान्य स्कूल में कराया लेकिन वह पढ़ाई में संतुलन नहीं बना सकी। बाद में हमने महसूस किया कि वह विशेष बच्ची है और उसका नामांकन पुनर्वास स्कूल में करा दिया।’’ पुनर्वास स्कूल में वह पढ़ाई में पिछड़ गई लेकिन उसके बोलने की क्षमता का विकास हुआ साथ ही खेल में भी उसने अच्छा किया।
आशा ने कहा ‘‘दर्शकों को संबोधित और समझाने का उसका ढंग अनोखा और अद्वितीय है। यह श्रोताओं पर स्थायी प्रभाव छोड़ता है।’’ इसी प्रतिभा के कारण उसे स्पेशल ओलंपिक्स इंटरनेशनल ग्लोबल मैसेंजर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। अगर उसे अवसर मिला तो वह राष्ट्रपति ओबामा को अपनी एक योजना से अवगत कराना चाहती है। नेहा ने कहा ‘‘दुनिया भर के विशेष बच्चों की विशेष जरूरतों से उन्हें अवगत कराने की मैंने योजना बनाई है। उन्हें ज्यादा शैक्षिक संस्थानों हॉस्टलों और समाज में आत्मनिर्भर बनने के लिए उपयुक्त नौकरियों की जरूरत है।’’ व्हाइट हाउस डिनर के लिए नेहा मंगलवार की सुबह रवाना होगी। इसका आयोजन स्पेशल ओलंपिक ने किया है।