अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा के डिनर में मोदी ने सिर्फ गरम पानी पिया

modi dinnerवॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित रात्रि भोज के मेन्यू में केसर-बासमती चावल, कंप्रेस्ड एवैकाडोजम, कुरकुरी मछली और सालमॅन मछली जैसे कई लज़ीज व्यंजन शामिल किए थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने उपवास के चलते सिर्फ और सिर्फ गुनगुना पानी ही पिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि हालांकि प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्लेट रखी गई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ गुनगुना पानी ही पिया और शेष अतिथियों से कहा कि वे शर्मिन्दा न हों तथा सहजता से अपना भोजन करें। रात्रि भोज में दोनों ओर से गिऩे-चुने मेहमान ही मौजूद थे। इस अवसर पर अमेरिका की ओर से मौजूद नौ मेहमानों में उप राष्ट्रपति जोए बाइडेन, उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस, यूएसएआईडी के राजीव शाह शामिल थे। वहीं भारत की ओर से मौजूद प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर और विदेश सचिव सुजाता सिंह सहित अन्य अतिथि थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button