अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा ने किया भारतीय-तिब्बती कर्म सिंह को जिताने के लिए चुनाव प्रचार

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित होने की कोशिश में लगे भारतीय-तिब्बती मूल के अमेरिकी नागरिक आफताब कर्म सिंह पुरेवल उस वक्त चर्चा में आ गए जब देश के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके लिए चुनाव प्रचार किया।

ओहियो के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्स में दोनों दलों के शीर्ष नेता आक्रामक रूप से चुनाव प्रचार कर रहे है जहां से युवा और ऊर्जावान पुरेवल (35) रिपब्लिकन सांसद स्टीव चॉबट (65) को कड़ी टक्कर दे रहे है। स्टीव साल 2009-2010 को छोड़कर साल 1995 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पुरेवल उन चुनिंदा उम्मीदवारों में से एक हैं जिनके लिए ओबामा ने प्रचार किया है। इस मध्यावधि चुनाव में ओबामा अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं।

तिब्बती मूल के पुरेवल ने अपने कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में चुनावी रैली में सैकड़ों समर्थकों से कहा, ‘यह चुनाव हमारे देश का भविष्य तय करेगा।’ पुरेवल की जीत को भांप कर शीर्ष डेमोक्रेटिक नेतृत्व पिछले कुछ दिनों से इस सीट को हासिल करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहा है।

डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष टॉम पेरेज ने भी पुरेवल के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा, ‘हमें आफताब पुरेवल जैसे नेताओं की जरुरत है जो मेडिकैड पर लगातार हमलों के लिए ट्रंप प्रशासन और संसद में रिपब्लिकनों को जिम्मेदार ठहराएंगे। उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है।’

न्यूयॉर्क टाइम्स ने गत सप्ताह ताजा सर्वेक्षणों में कहा था कि पुरेवल नौ प्रतिशत अंकों से आगे चल रहे हैं। पुरेवल अगर निर्वाचित हुए तो वह अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में जगह पाने वाले पहले तिब्बती-अमेरिकी होंगे। वह 100 वर्षों में हैमिल्टन काउंटी क्लर्क ऑफ कोर्ट्स में निर्वाचित होने वाले पहले डेमोक्रेट होंगे।

Related Articles

Back to top button