ओबामा ने मोदी को जीत की बधाई दी और अमेरिका यात्रा का निमंत्रण
वाशिंगटन । राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बीती रात नरेन्द्र मोदी को फोन कर उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी और उन्हें अमेरिका यात्रा का निमंत्रण दिया। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि अमेरिका यात्र के दौरान मोदी ए 1 वीजा के लिए योग्य होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया जाएगा। सरकार के मुखिया होने के नाते , मोदी ए 1 वीजा के लिए योग्य होंगे.’’ 2005 में अमेरिकी विदेश विभाग ने मोदी की अमेरिका यात्र का वीजा इस आधार पर रद्द कर दिया था कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद मानवाधिकारों का कथित उल्लंघन हुआ है। अमेरिका बार-बार कहता रहा है कि मोदी के संबंध में उसकी लंबे समय से चली आ रही वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं है लेकिन वह वीजा के लिए आवेदन करने को स्वतंत्र हैं और उन्हें भी किसी अन्य आवेदक की तरह समीक्षा का इंतजार करना होगा। टेलीफोन वार्ता के दौरान ओबामा ने भारत के ऐतिहासिक चुनाव में भाजपा की सफलता के लिए मोदी को बधाई दी। व्हाइट हाउस ने कहा , ‘‘ राष्ट्रपति ने इस बात को रेखांकित किया कि अमेरिका भारत रणनीतिक भागीदारी के अभूतपूर्व वादे को पूरा करने के लिए उन्हें ओबामा के साथ गहन सहयोग से काम करने का इंतजार है और दोनों ने हमारे लोकतंत्रों के बीच व्यापक सहयोग को विस्तार देने तथा उसे गहरा करने पर सहमति जतायी।’’ टेलीफोन वार्ता के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजेन राइस ने ट्विटर पर लिखा, विश्व के दो सबसे बडे लोकतंत्रों के बीच मजबूत साङोदारी का निर्माण करने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए अमेरिका को भारत के साथ काम करने का इंतजार है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम भारत के ऐतिहासिक राष्ट्रीय चुनाव में अधिकतर सीटों पर जीत के लिए नरेन्द्र मोदी और भाजपा को बधाई देते हैं जिसमें मानवीय इतिहास के किसी भी चुनाव में इतनी अधिक संख्या में मतदाताओं ने स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से अपना मतदान किया।’’ विदेश मंत्री जान कैरी ने ट्विटर के जरिए अपनी बधाई दी और कहा कि साझा समृद्धि और सुरक्षा को विस्तार देने के लिए उन्हें भाजपा के साथ मिलकर काम करने का इंतजार रहेगा। विदेश विभाग प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ एक बार नई सरकार का गठन होने के बाद हमें हमारी मजबूत द्विपक्षीय साङोदारी को आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्री और कैबिनेट के साथ घनिष्ठ सहयोग से काम करने का इंतजार है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ जैसा कि राष्ट्रपति ने 12 मई के अपने बयान में कहा था कि हम राष्ट्रीय चुनाव को संपन्न कराने के लिए भारत की जनता को भी बधाई देते हैं और साझा मूल्यों पर आधारित मजबूत साझेदारी को आगे जारी रखने की दिशा में काम करने का इंतजार है।’’