एजेंसी/ भारतीय बॉक्सिंग विकास कृष्णन और मनोज कुमार ने विश्व आइबा ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में क्रमश: 75 किलो और 64 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही रियो ओलिंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया। मनोज कुमार और विकास से पहले भारत के शिवा थापा भी रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।
एशियाई कांस्य पदक विजेता मनोज ने लाइट वेल्टरवेट (64 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तजाकिस्तान के राखिमोव शवकात्दझोन को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में मनोज का मुकाबला यूरोपीय चैंपियन ब्रिटेन के मैककोरमैक से शुक्रवार को होगा। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता विकास ने कोरिया के ली डोंगयुन को 3-0 के अंतर से ही पराजित किया। सेमीफाइनल में विकास का मुकाबला तुर्कमेनिस्तान के अचिलोव आर्सलेनबेक से होगा।
इसके साथ ही रियो ओलिंपिक में तीन भारतीय मुक्केबाजों का हिस्सा लेना अब तक तय हो गया है। शिवा थापा ने मार्च में एशियन क्वालिफायर्स से ओलिंपिक का टिकट हासिल किया था। कोच गुरबक्श संधु ने कहा कि मनोज और विकास दोनों ने ही आज के मुकाबलों में पूरी तरह से विपक्षी मुक्केबाजों पर डोमिनेट किया।