टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

ओवैसी ने राहुल को ‘जनेऊधारी हिंदू’ तो कांग्रेस को ‘पॉकेटमारों की जमात’ बताया

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इनदिनों वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं, जहां वह सीधे तौर पर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी पर हमले कर रहे हैं। मलकपेट के सईदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने ‘जनेऊधारी हिंदू’ का तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘जब यहां के युवाओं को जेलों में डाला गया। चंद्रबाबू नायडू की वजह से जिंदगियां बर्बाद हो गईं। क्या ये कांग्रेस के लोग आए। क्या यह जनेऊधारी हिंदू आया? जो अपने आप को जनेऊधारी हिंदू कहता है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात है।

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 7 दिसंबर को मतदान होना है। तमाम राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और कोई भी नेता अपने विरोधियों पर तीखे हमले करने से चूक नहीं रहा है। ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादस्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मदरसों और मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को बंद करने का प्रयास हो रहा है और वे (सरकार) हमें (मुस्लिम समुदाय) को देखना नहीं चाहती। सैदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मदरसों और मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को बंद करने के प्रयास हो रहे हैं और वे (सरकार) हमें (मुस्लिम समुदाय) देखना नहीं चाहती। ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार हैदराबाद आ रहे हैं, जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पांच बार आ चुके हैं। वो (सरकार) हमारी (मुस्लिम समुदाय) आवाज उसी तरह खत्म करना चाहते हैं जैसा उन्होंने यूपी और बंगाल में किया। ओवैसी ने आगे कहा, ‘अरे! राहुल गांधी तुम क्या जानते हो, हमारी तकलीफ क्या है। तुम तो महलों में जिंदगी गुजारे। क्या तुमने अपने जिस्म पर कभी लाठियां खाईं। क्या तुमको तुम्हारे नाम से मजहब के नाम पर जलील किया गया। क्या तुमसे नाइंसाफी हुई। अरे! हमने मुकाबला किया। जम्हूरियत पर यकीन करके किया। हिंदुस्तान के संविधान का इस्तेमाल करके किया।’ ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि वह (राहुल) आज टूरिस्ट बनकर यहां आते हैं। एक सभा का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बसों में बिठाकर लोगों को लाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 रुपये और एक पैकेट भी दिए गए। ओवैसी ने आगे कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और कांग्रेस ये दोनों पॉकेटमारों की जमात है। उन्होंने कहा, ‘तुमको 100 रुपये और कुत्ते का पिशाब मुबारक हो। पियो कुत्ते का पिशाब। तुम हमसे मुकाबला नहीं कर सकते।’ तेलंगाना में कांग्रेस-टीडीपी-सीपीआई-तेलंगाना जन समिति के गठबंधन ‘प्रजाकुटमी’ यानी ‘जनता का गठबंधन’ पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने टीडीपी और कांग्रेस को पॉकेटमारों की जमात कहा है। और कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी एक टूरिस्ट की तरह राज्य का दौरा कर रहे हैं और जनेऊधारी राहुल हमारा दर्द कभी नहीं समझ पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये पार्टियां हमारी कामयाबी को नहीं रोक पाएंगी। ओवैसी ने कहा कि टीडीपी, कांग्रेस और बीजेपी को यह बात खटकती रहती है कि आखिर यह क्यों शेरवानी पहनकर सबको परेशान कर रहा है। 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा को लेकर 7 दिसंबर को मतदान होने हैं। इस चुनाव में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी टीआरएस और बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है। जबकि केसीआर के खिलाफ प्रजाकुटमी नाम से चार दलों का गठबंधन मैदान में है। दलगत स्थिति पर नजर डालें तो 119 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में 2014 में संपन्न पहले चुनाव में टीआरएस को 90 सीटें मिली थीं। टीआरएस के खिलाफ यहां विपक्ष को 29 सीटें मिली थीं। इनमें कांग्रेस को 13, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 7, बीजेपी को 5, टीडीपी को 3 और सीपीएम को 1 सीटें मिली थीं।

Related Articles

Back to top button