व्यापार

औद्योगिक उत्पादन अक्तूबर में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 5 साल की ऊंचाई पर

industrial growthनई दिल्लीः देश के उद्योग की तेजी को मापने वाला औद्योगिक उत्पादन सूचकांक मौजूदा वर्ष के अक्तूबर में 9.8 प्रतिशत पर रहा है। जबकि इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 3.8 प्रतिशत दर्ज किया गया था। शुक्रवार को सरकार के जारी आंकड़ों में कहा गया है कि आई.आई.पी. की दर अक्तूबर 2014 में 2.7 प्रतिशत ऋणात्मक रही थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्तूबर तक की अवधि में आई.आई.पी. की समेकित दर 4.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.2 प्रतिशत था। इन आंकड़ों के मुताबिक अक्तूबर में खनन में 4.7 प्रतिशत, विनिर्माण में 10.6 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 9 प्रतिशत वृद्धि रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में समेकित रूप से अब तक खनन दो प्रतिशत, विनिर्माण 5.1 प्रतिशत और बिजली की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही है। आई.आई.पी. में शामिल 22 उद्योग समूहों मे 17 के उत्पादन में तेजी दर्ज की गई है।
फर्नीचर विनिर्माण में सर्वाधिक 138.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि इसके दूसरे स्थान पर कार्यालय एवं कम्प्यूटर मशीनरी है। इस मशीनरी में 48.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रेडियो, टी.वी. और संचार उपकरण 47.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, प्रकाशन, प्रिटिंग एवं रिकॉडेड मीडिया के पुन: उत्पादन में सर्वाधिक 10.2 प्रतिशत की गिरावट हुई है। मैडीकल, ऑप्टिकल एवं घड़ी के उत्पादन में 6.8 प्रतिशत और कोक, रिफाइंड पैट्रोलियम उत्पाद और परमाणु ईंधन में 2.9 प्रतिशत की कमी आई है।

Related Articles

Back to top button