कंगना रनौत की मणिकर्णिका में गुलाम गौस खान का रोल निभाएंगे डैनी, देखें तस्वीरें
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बन रही फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होगा। उससे पहले गुलाम गौस खान के रूप में डैनी डेन्जोंगपा का ऑफिशियल लुक सामने आ गया है।
मुंबई: झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर बन रही फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर तो 18 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा, लेकिन उससे पहले एक एक कर इस फिल्म की स्टार कास्ट और उनके लुक से पर्दा उठ रहा। हाल ही में गुलाम गौस खान के रूप में डैनी डेन्जोंगपा का ऑफिशियल लुक सामने आया है। घोड़े पर सवार डैनी बेहद प्रभावशाली अंदाज में नजर आ रहे हैं। गुलाम गौस खान रानी लक्ष्मीबाई के मुख्य कमांडर थे और जब झांसी के किले पर अंग्रेज अधिकार करने पहुंचे तब उनके नेतृत्व में ही रानी के तोपचिओ ने ब्रिटिश खेमे में खलबली मचा दी थी।
झांसी के किले की लड़ाई में गौस खान वीरगति को प्राप्त हुए थे। डैनी कुछ वक्त पहले फिल्म बायोस्कोपवाला में नजर आए थे और अब बैटल ऑफ सारागढ़ी में नजर आएंगे। वे इस फिल्म अफगान सरदार के रोल में हैं। डैनी से पहले फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का ऑफिशियल लुक सामने आया था। अंकिता की दो फोटोज सामने आई थीं जिसमें एक फोटो में उनके कंधे पर बंदूक नजर आई थी तो दूसरी फोटो में वह घोड़े पर सवार नजर आई थीं। दोनों ही फोटोज में अंकिता लोखंडे के तेवर दमदार नजर आए थे।
मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर शादी और अंग्रजों से जंग तक की कहानी दिखाई जाएगी। क्रिश द्वारा निर्देशित यह फिल्म साहस, ताकत और दृढ़ संकल्प की कहानी बयां करती है। रानी लक्ष्मीबाई का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं।इससे पहले दो अक्टूबर को मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का दमदार टीजर सामने आया था जिसमें चेहरे पर गुस्सा, हाथ में तलवार लेकर कंगना रनौत पूरी तरह से एक योद्धा दिखाई दी थीं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो द्वारा किया गया है, जिसमें कंगना रनौत के अलावा अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे, की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 25 जनवरी 2019 को रखी गई है।