कॉफी विद करण में अक्सर कई राज खुलते हैं। सितारे, निर्माता-निर्देशक करण जौहर की नजदीकी की वजह से उन्हें कई छुपी हुई बातें बताते हैं। इसमें से कई चटपटी भी होती हैं। पिछले दिनों शो में कटरीना कैफ के साथ आए वरुण धवन ने बताया कि कैसे वह और अर्जुन कपूर एक समय कटरीना कैफ से नफरत करते थे।
वरुण धवन ने कटरीना हेट क्लब बनाया था। कटरीना ने भी यह स्वीकार किया था कि वह पहले इन दोनों एक्टर्स को भाव नहीं देती थी इसलिए यह हुआ। असल में कुछ महीनों पहले कटरीना ने अपना एक फोटो वीडियो शूट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और जब पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही थी तो अर्जुन कपूर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा था कि ‘कटरीना क्या तुम्हारे बालों में डैंड्रफ हो गया है।’
इसमें वरुण ने भी उनका साथ दिया। कुछ समय कटरीना चुप रहीं, फिर उन्होंने इन दोनों को करारा जवाब दिया। हालांकि कटरीना के फैंस ने तब अर्जुन-वरुण को ट्रोल किया था। शो में कटरीना ने माना कि वह एक समय इन एक्टर्स पर ध्यान नहीं देती थीं और न भाव देती थीं।
साथ बैठे वरुण ने भी तब स्वीकार किया, उन्होंने अर्जुन के साथ कटरीना हेट क्लब बनाया था क्योंकि उन लोगों को अच्छा नहीं लगता था कि सलमान खान उनसे ज्यादा भाव कटरीना को देते हैं। शो में करण ने कहा कि कटरीना और सलमान इंडस्ट्री में अकेले सिंगल स्टार हैं। शायद इसलिए करीब हैं।
इस पर कटरीना शरमा गईं। कटरीना ने कहा कि उन्होंने समय के साथ सीख लिया है कि जिंदगी में आपको ऐसे रहना चाहिए कि कोई दूसरा आपकी खुशी या गम का कारण न बने। उनका इशारा रणबीर कपूर से ब्रेकअप की तरफ था कि वह जिंदगी के उस दिल तोड़ने वाले दौर से उबर चुकी हैं।