मनोरंजन
‘कनमणि’ के रीमेक में आदित्य-श्रद्धा कपूर


शाद अली इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। उन्होंने लिखा, ‘मणि रत्नम, गुलजार साहब, ए. आर. रहमान, शाद मिलकर ‘ओ कधल कनमणि’ का ऑफिशियल हिन्दी रीमेक प्रजेंट करते हैं।
इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। तमिल फिल्म ‘…कनमणि’ में दुलकेर सलमान और नित्या मेनन ने लीड रोल निभाया था। गौरतलब है कि आदित्य और श्रद्धा की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री ‘आशिकी 2’ में काफी पसंद की गई थी। शाद अली ‘साथिया’, ‘बंटी और बबली’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।