कनाडा में भारतीय मूल के युवक ने लगाई फांसी
सरी: खुदकुशी एक ऐसा लफ्ज है जिसे सुनकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग खुदकुशी अक्सर निराशा के चलते कर लेते हैं. गम्भीर परिस्थितियों के आम जीवन में शिरक़त करते ही आम आदमी चिंता के चक्रव्यूह में इतना फंस के फिसल रहा है कि चिता पर लेटने को मजबूर होता चला जा रहा है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे कनाडा में पढाई करने गए एक पंजाबी भारतीय युवक ने फंसी लगा कर खुदख़ुशी कर ली. हरविंदर पढ़ाई के साथ-साथ एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. हरविंदर के पिता दुबई में काम करते हैं और उनकी माता भारत में हैं.
मिली जानकारी के आनुसार इस युवक का नाम हरविंदर सिंह बाठ था और ये उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. हरविंदर 8 साल पहले भारत से कनाडा आया था और लगातार अपनी पी.आर. के लिए कोशिशें कर रहा था. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी वो उसे जब सफलता नहीं मिली तो उसने निराश हो कर अपने आप को फांसी लगा ली. पीड़ित के मृतक शव को भारत भेजने के लिए उसके दोस्त व अन्य कुछ और लोग राशि जमा कर रहे हैं.