कपिल से आगे निकले एंडरसन, ये हैं तगड़े तेज गेंदबाज
एजेंसी/ नई दिल्ली। इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की दौड़ में भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव से आगे निकल गए हैं। एंडरसन ने यह उपलब्धि शुक्रवार (20 मई) को हेडिंग्ले में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन हासिल की।एंडरसन ने 16 रन पर पांच विकेट झटक श्रीलंका को पहली पारी में 91 रन पर ही ढेर कर दिया। पहली पारी के आधार पर 207 रन की बढ़त लेने पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाया है। अब एंडरसन के 114 टेस्ट में 438 विकेट हो गए हैं। उनका औसत 28.89 और इकोनोमी रेट 3.00 है।एंडरसन ने 19 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा तथा दो बार टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43/7 विकेट है। एंडरसन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) पहले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) दूसरे और भारत के अनिल कुंबले (619) तीसरे स्थान पर हैं।