मनोरंजन

कबीर खान बोले, सलमान खान धर्मनिरपेक्षता का जीता-जागता उदाहरण

स्तक टाइम्स/एजेंसी- salman-khan_640x480_51447685129फिल्मकार कबीर खान ने कहा कि सुपरस्टार सलमान खान धर्मनिरपेक्षता का जीता-जागता उदाहरण हैं और इसलिए उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताई। कबीर ने कहा कि वह फिल्म की कहानी सलमान के नजरिये से दर्शाना चाहते थे।

ऑल लाइट भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शामिल होने पहुंचे कबीर ने कहा, मैंने ‘एक था टाइगर’ के बाद सलमान के साथ काफी समय बिताया। इस दौरान मुझे पता चला कि वह कुछ मुद्दों, खासकर धर्मनिरपेक्षता को लेकर, वह काफी सशक्त विचार रखते हैं।

फिल्मोत्सव में पहुंचे दर्शकों से कबीर ने कहा, सलमान धर्मनिरपेक्षता का जीता-जागता उदाहरण हैं। आप अगर उनके घर जाएंगे, तो देखेंगे कि वह और उनका परिवार कैसे रहता है? आप इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि उनके जैसा धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं।

सलमान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में कबीर ने कहा, फिल्म ‘एक था टाइगर’ के दौरान हमारे बीच कई बार विवाद हुआ, क्योंकि हम दोनों अलग दुनिया के थे। फिल्म के अंत में हमने एक-दूसरे को समझना शुरू किया।

 

Related Articles

Back to top button